• Thinking of You

    Death stole my only love It didn't let me say goodbye So in this world that killed you I sit alone and cry A pointless event, that often does occur It stole my only love I say for death there is no cure Your big brown eyes I still so often see But now you're gone and all that's left is...
  • Na siyo hont...

    Na siyo hont na khwabon mai sada do hum koMaslehat ka yeh taqaza hai bhula do hum ko Jurm-e-suqrat se hat ker na sada do hum koZeher rakkha hai to yeh aab-e-baqa do hum ko Bastiyan aag mai beh jaayen ke patther barseinHum agar soye huye hain to jaga do hum...
  • BIKHER CHALAY HAIN TAIRA INTEZAAR KRTAY HUAY

    "TAIRAY FIRAK K LAMHAY SHUMAR KRTAY HUAYBIKHER CHALAY HAIN TAIRA INTEZAAR KRTAY HUAYTO MAIN BHI KHUSH HUN KOI US SE JA K KH DAINAAGAR WO KHUSH HAI MUJHE BEQARAR KRTAY HUAYTUMHAIN KHABAR HI NAHIN HAI K KOI TOOT GAYAMAHABATON KO BOHAT PAIDAR KRTAY HUAYMAIN MUSKURATA HUA AAINAY MAIN UBHROON GAWO RO...
  • Thinking of You

    Death stole my only love It didn't let me say goodbye So in this world that killed you I sit alone and cry A pointless event, that often does occur It stole my only love I say for death there is no cure Your big brown eyes I still so often see But now you're gone and all that's left is...
  • Na siyo hont...

    Na siyo hont na khwabon mai sada do hum koMaslehat ka yeh taqaza hai bhula do hum ko Jurm-e-suqrat se hat ker na sada do hum koZeher rakkha hai to yeh aab-e-baqa do hum ko Bastiyan aag mai beh jaayen ke patther barseinHum agar soye huye hain to jaga do hum...
Previous Next
Latest entries

Saturday, July 9, 2022

आज हमारे प्यारे भांजे श्री जितेंद्र चौबे (पिंकू) जी को उनके पावन अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.. मंगलकामनाएँ बधाईयाँ  ..!!🎂🎂🎂स्वत्यस्तु ते कुशल्मस्तु चिरायुरस्तु॥ विद्या विवेक कृति कौशल सिद्धिरस्तु ॥ ऐश्वर्यमस्तु बलमस्तु राष्ट्रभक्ति सदास्तु॥ वन्शः सदैव भवता हि सुदीप्तोस्तु ॥जन्मदिन की अनंतकोटि शुभकामनाएं आप सदैव आनंद से, कुशल से रहे तथा दीर्घ आयु प्राप्त करें...

Wednesday, June 29, 2022

अंदाज़-ए-सितम उनका निहायत ही अलग है,गुज़री है जो दिल पर वो क़यामत ही अलग ...

Monday, March 7, 2022

मैं नारी हूूूं, मैं माता हूूूं,मैं पन्नाधाय की गाथा हूूूं।जिससे है संपूर्ण जगत,मैं ऐसी जननी विधाता हूूूं।।मैं बेटी हूूूं,मैं माता हूूूं,मैं बलिदानों की गाथा हूूूं।मैं लक्ष्मी हूूूं,मैं सीता हूूूं,मैं श्रीमद्भागवत गीता हूूूं।।राह अकेली चलने में,दिल मेरा घबराता है।कहाँ?गया वह गिरधारी,जो लाज बचाने आता है।।इस दुनिया ने मुझसे कैसा,अपना स्वार्थ लगाया है।कभी आग में कूदा दिया,कभी जुएं का खेल बनाया है।।न तुम...

Saturday, October 16, 2021

तमाम  जुबानें  बेजुबान सी  लगती  हैं ,जब आँखों से इश्क समझाया जाता है।।रिलेशनशिप क्या है?रिलेशनशिप का मतलब एक bf या gf वाला रिलेशनशिप ही नही होता.... एक ऐसा रिलेशन जिसमे दो लोग सिर्फ भावनाओं से एक दूसरे से जुड़े रहते हैं.. इक ऐसा रिश्ता जिस पर कोई सामाजिक मोहर या नाम नही होता. मगर समाज के हर दिखावटी रिश्ते से बढ़कर फर्ज निभाया जाता है... एक ऐसा बंधन...
तुमने तो बता दिया के तुम्हे क्या क्या पसंद है पर कभी मुझसे पूछा कि मुझे क्या पसंद है, तुम्हे शिकायत रहती होगी के मैं अपनी दिल की बातें तुमसे कभी नही बोलता, चलो आज लिख के बयां करता हूँ सब , क्योंकि बोल तो आज भी न पाऊंगा, हर राह पे हर मोड़ पे तुम्हे तुम्हारे साथ दिखाई दूंगा, मैं ये नही कहूंगा कि तुम्हे रुलाऊंगा नही..। रुलाऊंगा क्यों के उसके बाद मैं हंसाउंगा भी न..। ये भी नही...

Sunday, October 10, 2021

बड़ी अजीब है ये Whatsapp & Facebook कि दुनिया...अपने से लगते है सब,पर #अपना नही कोई...!!😔सब कहते है #समझते है,तुम्हारे #दर्द को पर समझता नही कोई...!!😕भेजते है सुबह शाम,मिस यू #take care के मैसेज,2 दिन #offline रहो तो ,याद करता नही कोई..!!😒देख के परेशानी में ,#Get_well_soon भेजते है,#कॉल तक करता नही कोई...!#ब्लॉक कर देते है लोग आज कल,#बचपन की तरह कट्टी करता नही कोई..😓नही दोगे...

Saturday, September 18, 2021

होते होते प्यार हो जाता है....और ये प्यार ऐसा होता है कि हम इस के लिए कुछ भी कर सकते है, उसकी बातों से, आदतों से, सब से प्यार हो जाता है, वो हमारे जैसे हो या ना हो हम उसके जैसा जरूर हो जाते है. कुछ भी कह देते है.दायरे, मर्यादाएं, बंधन सब तोड़ देते है इसके लिए वो भी कहते है जो हम खुद आईने के सामने खड़े होकर भी नही बोल पाते.इतनी हिम्मत आ जाती है प्यार में.प्यार पागलपन वाला होना चाहिए..जो बस...

Thursday, September 16, 2021

हर किसी के अंदर एक छुपी हुई दुनिया होती है... वो दुनिया जिसे हम सपनों की दुनिया कहते हैं।हर कोई चाहता है उस दुनिया को किसी ऐसे के साथ जीना जो उसके लिए इस भाग दौर वाली दुनिया में ख़ास हों...जिसकी आवाज़ सुबह में सुनने से ऐसा लगे की आज का दिन अच्छा होगा और जब तक रात को बात ना हो तब तक पूरे दिन की थकान ही ना कम होने का नाम लें...और एक ऐसा इंसान हर किसी के जीवन में होता हैं।मेरी भी एक छोटी...
लो चलो, आज मैं बांध ही दूं अपनी सांसों पे तेरे लिए एक छोटा-सा, मन्नत का धागा••••नाम तेरा लेकर कह दूं अब, इस धड़कन को, देख, तुझसे ही जा उलझा, मेरे मोह का ये धागा••••तुझसे छुपकर बांधू उसमें लाखों मजबूती की गांठें, चाहे भी तो खोल ना पाए, बिन मेरी सांसे काटे••••रूह ए अल्फ़ाज़ में लपेटूं खुद को, यूं नाम तेरा ले-लेकर, ये गाँठे कभी ना सुलझे,मेरे दिल की धड़कन से ❤...
हर वक्त जिस्म की ख्वाहिश नही होती जिन्हें,,वासनामुक्त दिल के एहसास चाहते हैं।हर वक्त आलिंगन न हो प्रेम में,,कुछ दिल के जज़्बात चाहते हैं।।ज़रूरी नही नज़रे ख्वाहिश जताएं करीब आने की,,बस कुछ प्यार से लबरेज़ अल्फ़ाज़ चाहते हैं।।हर वक़्त झगड़ना नहीं चाहते है कुछ पल गोद में सर टिका कर सुकून भी चाहते है ।।पुरुष भी पवित्र प्रेम चाहते हैं...

Sunday, September 12, 2021

हो सकता है मैं कभी प्रेम ना जता पाऊं तुमसे..लेकिन कभीलाल साड़ी में तुम्हे देखकर थम जाए मेरी नज़र... तोसमझ जाना तुम...जब तुम रसोई में अकेली होऔर उसी वक़्त मैं वहां पानी पीने आऊँ... तोमेरी प्यास को समझ जाना तुम...! ऑफिस से लौटते हुए कुछ ग़ज़रे ले आऊँ... और सबकी नज़रों से बचाकर तुम्हारे सामने रख दूँ... तो समझ जाना तुम...! जब दोस्तो के साथ घूमने का प्लान कैंसिल करकेतुम्हारे साथ गोलगप्पे...
एकतरफा प्यार बेहद खूबसूरत होता है..लेकिन सिर्फ तब तक जब तक उसकी खबर सिर्फ उस प्यार करने वाले तक ही हो...एक तरफ़ा प्यार में प्रेमी से ना ही कोई उम्मीद होती है ना ही ये चाह कि वो बदले में वैसे ही प्यार करे...ना ही उसे खो देने वाली बेचैनी होती है और ना ही दिल टूट जाने का डर...जब मन करे उसका नाम अपने नाम के साथ लिख लें..या जब मन करे प्रेमी की तस्वीर को चूम कर खुद ही शरमा लें..एकतरफा प्यार में की गई हरकतें...