अपने से लगते है सब,
पर #अपना नही कोई...!!😔
सब कहते है #समझते है,
तुम्हारे #दर्द को
पर समझता नही कोई...!!😕
भेजते है सुबह शाम,
मिस यू #take care के मैसेज,
2 दिन #offline रहो तो ,
याद करता नही कोई..!!😒
देख के परेशानी में ,
#Get_well_soon भेजते है,
#कॉल तक करता नही कोई...!
#ब्लॉक कर देते है लोग आज कल,
#बचपन की तरह कट्टी करता नही कोई..😓
नही दोगे #रिप्लाई तो मर जाएंगे,
बोलते है सब, "
पर #हकीकत में मरता नही कोई..
#Online स्टेटस ब्लू टिक✅ तक छुपाते है लोग,"
अब तो भरोसा तक करता नही कोई...!
#प्यार में शक की शिकायत बढ़ गयी,
थे online हमारे लिए या दूसरे के लिए ,
#कहावत बन गयी..
ये समझता नही कोई...."
सच मे अजीब है ये Whatsapp & Facebook दुनिया..."
अपने से है सब,
पर अपना लगता नही कोई..... 🤔🤔😔😔
0 comments:
Post a Comment