Sunday, September 12, 2021

एकतरफा प्यार बेहद खूबसूरत होता है

एकतरफा प्यार बेहद खूबसूरत होता है..लेकिन सिर्फ तब तक जब तक उसकी खबर सिर्फ उस प्यार करने वाले तक ही हो...
एक तरफ़ा प्यार में प्रेमी से ना ही कोई उम्मीद होती है ना ही ये चाह कि वो बदले में वैसे ही प्यार करे...ना ही उसे खो देने वाली बेचैनी होती है और ना ही दिल टूट जाने का डर...

जब मन करे उसका नाम अपने नाम के साथ लिख लें..या जब मन करे प्रेमी की तस्वीर को चूम कर खुद ही शरमा लें..एकतरफा प्यार में की गई हरकतें सिर्फ सुकून देती है..लेकिन जब आप इसे ज़ाहिर कर देते है तो एक उम्मीद बन्ध जाती है जो आगे जाकर जिद और ज़ुनूनीयत का रूप ले लेती है...फिर वो खूबसूरत सी भावनाएं बस महबूब को हासिल करने तक सीमित रह जाती है..
इसलिए मोहब्बत कीजिये...जी भर कर कीजिये..
आपकी मोहब्बत पर सिर्फ आपका हक़ है...इसकी खबर बस अपने दिल तक ही रखिये..

0 comments:

Post a Comment