Wednesday, November 25, 2020

मैं खुद को तुम्हारा बनाना चाहता हूँ...

मैं खुद को तुम्हारा बनाना चाहता हूँ...

इस दोस्ती को अलग मुकाम पर लाना चाहता हूँ, अब खुद को तुम्हारा दोस्त नही हमसफर (पति) बनाना चाहता हूँ...😊

तुम्हारे कंधे पर अपना हाथ रखकर ,  मैं उस पोज़ में फ़ोटो खीचना चाहता हूँ....💑

तुम खास हो मेरे लिए ,ये बात मैं सबको बताना चाहता हूँ,  तुम भी मना लेना अपने घर वालों को, मैं भी अपने घर वालों को बताना चाहता हूँ....💑

जब कभी आये रोना तो तुम्हें गले लगाना चाहता हूँ, यू तो मैं अपनी मर्जी की खुद मालिक हूँ , पर अपना सब कुछ तुम्हें बनाना चाहता हूँ💑

तुम्हारी माँ को अपनी माँ, और खुद को उनका दामाद नही बेटा कहलवाना चाहता हूँ, मैं वैसे किसी को अपने करीब आने नहीं देता, पर तुमको अपने पास बिठाना चाहता हूँ 💑

मैं रोज़ सुबह हम दोनो के लिए सुबह का ब्रेकफास्ट बनाना चाहता हूँ.......💑

मैं तुम्हारे साथ अपनी सारी ज़िंदगी बिताना चाहता हूँ......💑

0 comments:

Post a Comment