Friday, December 18, 2009

तेरे बिना जीना

तेरे बिना जीना


जीना.. तेरे बिना जीना.. मौत लगे.. हम तो जिये तेरे बिन..

आजा अब तो आजा, तू कहीं से.. ये इल्तजा ले तू सुन..

तेरे बिना जीना कुछ भी नहीं..



दिल मेरा हर जगह.. बस तुझे ढूंढें यार..

झील, पर्वत, हवायें हैं मेरे गवाह..

शामें हों या सुबह.. हम तुझे ढूढें यार..

आते-जाते ये मौसम हैं सारे गवाह..

जरा बता रहे.. तेरे बिना जीना कुछ भी नहीं..

जीना.. तेरे बिना जीना.. मौत लगे.. हम क्यूं जियें तेरे बिन..



ये मेहफ़िल, मस्तियां सब तेरे बिन उदास..

सिर्फ़ तन्हाइयां हैं.. जायें जहां..

हां ये शहर, बस्तियां सब तेरे बिन उदास..

सिर्फ़ वीरानियां हैं.. जायें जहां..

जरा बता रहे.. तेरे बिना जीना कुछ भी नहीं..

जीना.. तेरे बिना जीना.. मौत लगे.. हम क्यूं जियें तेरे बिन..



दिल मेरा पागल याद में तेरी.. खोया रहे हर दम..

बिन तेरे जीना है नहीं आसां, ना है मुम्किन मेरा मरना..

जरा बता रहे.. तेरे बिना जीना कुछ भी नहीं..

जीना.. तेरे बिना जीना.. मौत लगे.. हम तो जिये तेरे बिन..

आजा अब तो आजा तू कहीं से.. ये इल्तजा ले तू सुन..



जीना तेरे बिना..

0 comments:

Post a Comment